जबलपुर।जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को चॉकलेट खिला कर गलत काम करने के इरादे से पहाड़ी पर ले जाने वाले आरोपी को पॉक्सो की अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई है। साथ ही आरोपित पर 8 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
पीड़िता ने 8 महीने पहले गोरखपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने घर पर पढ़ाई कर रही थी। उसी समय आरोपित गोविंद यादव उसके घर के सामने गली से उसका नाम लेकर बुलाने लगा। वह गली तक गई तो उसने पहले चॉकलेट दिया और चॉकलेट देने के बाद जबरदस्ती चॉकलेट भी खिला दी।
आरोपी साथ में पहाड़ी तक घुमाने ले गया। इसके बाद पीड़ित आरोपी के साथ पहाड़ी पर चली गई, जहां पर बुरी नियत से आरोपित ने गंदी हरकतें की। इस दौरान पीड़िता बेहोश हो गई थी। जब उसे होश आया तब वह अकेली थी, जिसके बाद पीड़िता वापस घर गई। जहां पीड़िता ने अपनी आपबीती अपने परिजनों को बताई।