الرئيسية एमपी समाचार मीराबाई चानू ने देश को दिलाया सिल्वर मेडल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और...

मीराबाई चानू ने देश को दिलाया सिल्वर मेडल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने दी बधाई

Tokyo Olympics July 24: टोक्यो ओलिंपिक्स के पहले ही दिन भारत का खाता खुल गया है। मीरबाई चानू ने भारोत्तोलन 49 किलो ग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। इस तरह भारत के इतिहास में वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली वे दूसरी एथलिट बन गई हैं। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था। ओलिंपिक के इतिहास में यह भारत का पांचवां सिल्वर मेडल है।

शनिवार को हुए 49 किलो ग्राम के इस मुकाबले में चीन के झिहुई ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। मीराबाई चानू क्लीन एंड जर्क में अपने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाईं लेकिन वह सिल्वर जीते ले गईं। इस पदक के साथ ही मीरबाई चानू के लिए बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्रती नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने बधाई दी है।

पदक जीतने के बाद मीराबाई चानू ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मैंने मेडल जीता। पूरा देश मुझे देख रहा था और मुझसे उनकी उम्मीदें थीं। मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की ठान ली थी। मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की थी। मैंने गोल्ड मेडल जीतने की पूरी कोशिश की। मैं गोल्ड नहीं जीत पाई, लेकिन मैंने सच में कोशिश की। जब मैंने दूसरी लिफ्ट की, तो मैं समझ गई कि मैं अपने साथ एक पदक ले जाऊंगी।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version