काली के सिगरेट पीने पर भड़के मिर्ची बाबा, फिल्ममेकर का सिर काटने वाले को 20 लाख दूंगा

भोपाल। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर में काली मां को सिगरेट पीते दिखाने के बाद बवाल जारी है। अब कांग्रेस समर्थक वैराज्ञानंद गिरी उर्फ मिर्ची महाराज का एक विवादित बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जो भी इस तरह की पिक्चर बनाने वाले का सिर काटकर लाता है तो उसे 20 लाख रुपए दूंगा। साथ ही अपने आश्रम की पूरी संपदा दे दूंगा। मिर्ची बाबा पंचायती निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार के महामंडलेश्वर हैं।

मिर्ची बाबा ने कहा है कि- काली माँ के फोटो को आज बनाया गया, जिसमें माँ को अपमानित किया गया है। मैं बस इतनी चुनौती देना चाहता हूं कि आज ऐसी पिक्चर बनाई जा रही हैं, ये पिक्चर बनाई। एक सीरीज बनाई आश्रम। इसमें हमारे हिंदू धर्म पर कुठाराघात किया जा रहा है। इसको मैं कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं आज भारतवर्ष में एक घोषणा करता हूं कि ऐसी पिक्चर बनाने वालों का दिन-दोपहर कोई सिर काटकर लाता है तो 20 लाख रुपए मैं अपने आश्रम की ओर से दूंगा क्योंकि ऐसे राक्षस बिना सिर काटे मानेंगे नहीं। इन राक्षसों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर से बहुत बड़ी साजिश के तहत हमारे धर्म पर कुठाराघात किया जा रहा है। हमारी मान बिंदुओं पर ऐसे कृत्य किए जा रहे हैं। इसलिए सिर काटकर कोई भी लाता है तो 20 लाख रुपए दूंगा। इनके सिर काटने पड़ेंगे।

जानकारी के अनुसार बात दे मिर्ची बाबा ने कहा कि कानूनी कार्रवाई हर जगह की जा रही है। आवेदन दिए जा रहे हैं। लेकिन कानून पूरी ताकत से काम कहां कर रहा है। पूरी ताकत से कानून को काम करना चाहिए और इन्हें सजा देना चाहिए। इसलिए फिर कह रहा हूं कि इनके सिर काटकर जो लाएगा उसे अपने आश्रम की पूरी संपदा दे दूंगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!