स्टेशन पर बदमाशों का हमला, यात्री पर चाकू से वार, बैग लूटकर फरार

 जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर एकबार फिर सवालिया निशान खड़े हुए हैं। बताया जाता है कि दो बदमाशों ने प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाश यात्री पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसका बैग छीनकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बदमाश यात्री को पकड़ कर उस पर चाकू से वार करते नजर आ रहे हैं।

घटना की करीब 1 घंटे बाद जीआरपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी की इस वारदात से यात्रियों में सनसनी फैल गई। घटना प्लेटफार्म नंबर 2 की बताई जा रही है। बताया जाता है कि सुजीत कुमार (29) मंगलवार को देर रात झारखंड जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। सुजीत ट्रेन लेट होने के कारण पैदल पुल के पास टहल रहे थे।

इसी दौरान दो युवक सुजीत रविदास के पास पहुंचे और बैग छीनने की कोशिश करने लगे। सुजीत ने उनको रोका तो बदमाशों ने चाकू से उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने सुजीत के सीने और पसलियों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया और उनका बैग लेकर फरार हो गए। सुजीत झारखंड के निवासी हैं। वह आयुध निर्माणी जबलपुर में काम करते हैं।

रेलवे पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है। घायल सुजीत को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सुजीत को बदमाशों ने सीने और पसली में चाकू मारे हैं। उनकी हालत नाजुक बताई जाती है। वह बोलने की स्थिति में नहीं हैं। वारदात के बाद घटनास्थल पर खून ही खून फैल गया था। जबलपुर रेलवे स्टेशन में चाकूबाजी की यह पहली घटना नहीं है।

बीते 26 अक्टूबर को जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर दो बदमाशों ने एक यात्री की चाकू मार कर हत्या कर दी थी। यात्री गुजरात से यूपी जा रहा था। जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव का कहना है कि घटना मंगलवार देर रात की है। प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के बीच यात्री पर पर हमला किया गया था। यात्री को गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!