31.1 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

एक बार फिर ऊर्जा मंत्री के बेटे के नाम पर बदमाशों ने पुलिस अधिकारियों को धमकाया

Must read

ग्वालियर। इन दिनों ग्वालियर में फर्जी लोग ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे के नाम का इस्तेमाल कर अधिकारियों को धमका रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बदमाश ने ऊर्जा (मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर का नाम लेकर पुलिस को धमकाया जब बदमाश का अधिकारियों के पास फोन पहुंचा तो वे डर गए। लेकिन जब जांच की गई तो पता लगा कि ये फर्जी लोग हैं। ऊर्जा मंत्री के बेटे रिपुदमन सिंह का नाम इस्तेमाल कर ये लोग रौब झाड़ रहे है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

आपको बात दे इससे पहले भी एक मामला सामने आया था। जिसमें एक युवक खुद को मंत्री का बेटा बताकर अधिकारियों से काम करवाता था। बता दें कि शहर के पड़ाव थाना इलाके में फैमिली होटल तोष में युवक सौरव गुर्जर और गौरव गुर्जर अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। इस दौरान होटल के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोका और कहा कि होटल में जगह खाली नहीं है. वह पहले से ही एक फैमिली ने रिजर्व कर दिया है। इस दौरान जमकर बहस हुई। कुछ देर बाद कार में सवार युवक फिर पहुंचे और सुरक्षा गार्ड की मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। बदमाशों में से एक युवक अपने आपको पूजा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बेटा बताया जब वहां पर पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस को धमकाया और कहा कि अगर गिरफ्तार किया तो ठीक नहीं होगा और तत्काल तुम्हारा यहां से ट्रांसफर करवा दूंगा। उसके बाद पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी को छुड़वा कर ले गये। जब इस बात की जानकारी ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे को लगी तो उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर इस मामले की जांच के लिए कहा है।

 

 

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के बेटे प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि कोई उनके पिता और खुद का नाम उपयोग पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। इस मामले में उनका कोई लेना देना नहीं है। पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जांच के लिए कहा है। आखिर यह कौन लोग है और उन्हें क्यों बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी एक और मामला सामने आया था, जिसमें युवक ने खुद को ऊर्जा मंत्री का बेटा बताया और वह युवक लगातार बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन करके अपना काम करवाता था।

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!