रतलाम। रतलाम रेलवे स्टेशन पर खुलेआम 2 बदमाशों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी। घटना बीती रात की है जहां 2 यात्रियों साथ इन बदमाशों ने मारपीट की है। विवाद के दौरान बदमाशों ने चाकू से भी हमला किया। रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर स्थित टिकट काउंटर के बाहर यह घटनाक्रम हुआ जहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। लोगों ने आरपीएफ और जीआरपी को सूचना दी जिसके बाद आरोपी बदमाशों को जीआरपी थाने लाया गया। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद इन बदमाशों की गुंडागर्दी की सच्चाई पुलिस के सामने आई है। आरोपी इमरान निवासी अलीराजपुर और सद्दाम निवासी कसरावद को जीआरपी थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है।
रतलाम रेलवे स्टेशन पर हुई चाकूबाजी का यह मामला रविवार रात का है। जहां प्लेटफार्म नंबर 2 पर स्थित टिकट काउंटर के बाहर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोपी इमरान और सद्दाम ने 2 यात्रियों को पकड़कर लात घूंसो से उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने चाकू निकालकर यात्रियों पर वार भी किए। अचानक हुए इस घटनाक्रम से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कुछ लोगों ने आरपीएफ और जीआरपी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने विवाद कर रहे दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआत में दोनों ही युवक खुद को पीड़ित बता रहे थे।
लेकिन स्टेशन पर मौजूद किसी यात्री ने इस मारपीट का लाइव वीडियो बना लिया जिससे स्थिति स्पष्ट हो गई। पुलिस ने आरोपियों से एक चाकू भी बरामद किया है। जीआरपी पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
Recent Comments