الرئيسية प्रदेश चुनाव लड़ रहा लापता सरपंच प्रत्याशी गोलगप्पे खाते मिला

चुनाव लड़ रहा लापता सरपंच प्रत्याशी गोलगप्पे खाते मिला

रतलाम। रतलाम के बाजना जनपद के गड़ावदिया पंचायत के लापता सरपंच प्रत्याशी का हाइ वोल्टेज ड्रामा अब भी जारी है। लापता हुआ सरपंच पद का प्रत्याशी धुलसिंह गरवाल गाँव के किशन मईड़ा को रतलाम के डाट की पुल क्षेत्र में गोलगप्प्पे खाते मिला है। लेकिन वहां से भी धूल सिंह फिर गायब हो गया है।

 

दरअसल गड़ावदिया पंचायत में सरपंच पद का चुनाव लड़ रहा प्रत्याशी धूल सिंह गुरूवार देर रात से लापत हो गया था। दिनभर की खोजबीन के बाद मतदान समाप्त होने के बाद भी जब धूल सिंह नहीं लौटा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने मतगणना रोक दी । हंगामे के बाद अब मतगणना 4 जुलाई को जनपद मुख्यालय पर होगी। शुक्रवार सुबह भी लापता प्रत्याशी के समर्थकों ने प्रशासन से वोटिंग रुकवाने की मांंग की थी। लेकिन गाँव में पहुंचे एडीएम और एडिशनल एसपी के आश्वासन पर ग्रामीण मतदान के लिए राजी हुए थे।

 

जानकारी के अनुसार बात दे की लापता सरपंच प्रत्याशी के सकुशल होने की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन और परिजनों ने राहत की सांस ली है। वही धूल सिंह के सामने आने के बाद ही उसके गायब होने के रहस्य से पर्दा उठ सकेगा ।

error: Content is protected !!
Exit mobile version