30.5 C
Bhopal
Monday, October 21, 2024

शासकीय वाहन के बोनट पर काटा केक, हर्ष फायरिंग कर मनाया जन्मदिन

Must read

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सरकारी वाहन के दुरुपयोग का मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों ने एक जन्मदिन के जश्न के दौरान शासकीय गाड़ी में केक काटा, आतिशबाजी की और हर्ष फायरिंग भी की। यह घटना 8 अक्टूबर की बताई जा रही है, जहां नायब तहसीलदार की सेवा में लगी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद, यह स्पष्ट हुआ कि कुछ लोग शासकीय अधिकारी की प्राइवेट गाड़ी में केक काटकर और आतिशबाजी करते हुए अपनी शान दिखाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने गाड़ी में लगे हूटर और नीली-लाल बत्ती का भी दुरुपयोग किया। इस दौरान, फायरिंग करते हुए वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया, जिससे मामला चर्चा में आया।

माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि यही गाड़ी पहले भी यातायात नियमों के उल्लंघन में पकड़ी गई थी, जब अधिकारी के न होने के बावजूद बत्ती जलाकर घूमते पाया गया था। उस समय कार्रवाई करते हुए अधिकारी को सूचित किया गया और गाड़ी हटा दी गई थी। अब इस घटना की जांच की जा रही है, और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो में दिख रही गाड़ी का नंबर MP21 TA 1062 है, जो अमीरगंज निवासी चंद्रशेखर यादव की बताई जा रही है। उनसे पूछताछ की जा रही है ताकि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान हो सके, साथ ही हर्ष फायरिंग में उपयोग की गई बंदूक की वैधता की भी जांच की जा रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!