भोपाल: विधायक आरिफ मसूद ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आरिफ मसूद फैन्स क्लब द्वारा लगातार 12 वर्षों से जश्न-ए-आज़ादी का पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस साल भी यह कार्यक्रम 7 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेगा। इसमें 5वीं से 12वीं कक्षा के छात्र हिस्सा लेंगे और ‘हिंदुस्तान की आज़ादी में उलमा की कुर्बानी’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को समापन के दिन नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी।
आरिफ मसूद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन मुस्लिम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना है जिनके नाम इतिहास के पन्नों से हटाए जा रहे हैं। इस पखवाड़े के माध्यम से हम कोशिश कर रहे हैं कि आने वाली पीढ़ियों को बताया जाए कि जंगे आज़ादी में कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपनी जान की कुर्बानी दी है।
उन्होंने आगे कहा कि आज़ादी के सुनहरे इतिहास को सबके सामने लाने और मदरसों के छात्रों और धर्मगुरुओं की कुर्बानियों को याद करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने मुस्लिम धर्मगुरुओं की कुर्बानी को याद रखें और आने वाली पीढ़ियों को इसके बारे में बताएं। इसी मकसद से पिछले 12 सालों से यह पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है ताकि हमारे आधुनिक समय की पीढ़ियों को पता चले कि हिंदुस्तान की आज़ादी हमें उलेमाओं की कुर्बानी के बदले मिली है।
कार्यक्रम का आयोजन इस प्रकार किया जाएगा:
- 7 अगस्त: काज़ी कैम्प रहीम मार्किट
- 8 अगस्त: रेतघाट कमलापार्क चौराहा
- 9 अगस्त: शब्बन चौराहा, जहांगीराबाद
- 10 अगस्त: लक्ष्मी टॉकीज गेट के पास
- 11 अगस्त: मस्जिद गौरियान, बरखेड़ी
- 12 अगस्त: छावनी पोस्ट ऑफिस
- 13 अगस्त: बुधवारा चारबत्ती चौराहा
- 14 अगस्त: जिंसी धर्मकांटा पर समापन
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को, चाहे वे पहले, दूसरे, या तीसरे स्थान पर आए हों, पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।