19.3 C
Bhopal
Wednesday, March 5, 2025

विधायक ने पकड़ी अवैध शराब से भरी कार, 2 दिन से कर रहे थे निगरानी

Must read

रतलाम। रतलाम के सैलाना से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने अपने क्षेत्र में अवैध शराब पकड़वाई है। बताया जा रहा है कि उन्हें लंबे समय से ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब बिक्री की जानकारी मिल रही थी। इस पर कार्रवाई के लिए उन्होंने अपने साथियों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ निगरानी शुरू कर दी। आखिरकार, एक कार को रोका गया, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी थी। जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, विधायक वहीं मौजूद रहे और शराब जब्त करवाकर ही लौटे।

दो दिन से कर रहे थे निगरानी
यह मामला रावटी थाना क्षेत्र के भूतपाड़ा-खेड़ी रोड का है। विधायक डोडियार को सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरी एक कार यहां से गुजरेगी। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों और सहयोगियों के साथ रणनीति बनाई। जैसे ही कार आई, उन्होंने उसे रुकवाया। कार में बैठे लोग भागने लगे, लेकिन सभी को पकड़ लिया गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। विधायक ने खुद मौके पर रहकर पूरी निगरानी की और पुलिस के पहुंचने पर शराब जब्त कराई।

50 हजार की अवैध शराब बरामद
पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई कार से 16 पेटी अंग्रेजी, देसी शराब और बीयर बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जा रही थी।

विधायक ने पुलिस को दी जानकारी
विधायक डोडियार ने बताया कि इलाके में अवैध शराब बिक्री से ग्रामीण परेशान थे, क्योंकि शराब पीकर माहौल बिगाड़ा जा रहा था। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद उन्होंने खुद इस मामले को संभाला। जब अवैध शराब से भरी कार मौके पर पहुंची, तो उसे रोका और तुरंत रतलाम के एसपी अमित कुमार को फोन कर पुलिस भेजने की मांग की।

गौरतलब है कि कमलेश्वर डोडियार 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही दलों के प्रत्याशियों को हराकर विधायक बने थे। वे मध्य प्रदेश में एकमात्र गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेस विधायक हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!