टीकमगढ़: जिले में आज केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक की अध्यक्षता में दिशा योजना की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जल जीवन मिशन, समग्र शिक्षा अभियान और जिला खनन फंड से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी थी। हालांकि, इस बैठक में एक चौंकाने वाली बात सामने आई, टीकमगढ़ जिले के तीन विधायकों ने बैठक का बहिष्कार किया और उसमें शामिल नहीं हुए।
टीकमगढ़ के विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला, खरगापुर की विधायक श्रीमती चंदा रानी गोर, और जतारा के विधायक हरिशंकर खटीक में से कोई भी इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित नहीं हुआ। जिला पंचायत सीईओ की ओर से सभी विधायकों को बैठक के लिए आमंत्रण भेजा गया था, लेकिन इसके बावजूद उनकी गैरहाजिरी सवाल खड़े करती है। गौरतलब है कि जतारा के विधायक हरिशंकर खटीक भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भी हैं। बैठक का बहिष्कार करने वाले विधायकों में से दो कांग्रेस से और एक भाजपा से हैं।
खाली कुर्सियों ने खड़े किए सवाल
बैठक में जिले के सभी विभागों के अधिकारी और केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि मौजूद थे, लेकिन विधायकों की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय जनता में इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है कि आखिरकार तीनों विधायक एक साथ बैठक में क्यों नहीं आए।
जवाब नहीं मिला
जब विधायकों से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो खरगापुर की विधायक ने बीमारी का हवाला दिया, जबकि टीकमगढ़ और जतारा के विधायकों ने फोन कॉल्स का कोई जवाब नहीं दिया। केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक से भी संपर्क करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
यह घटनाक्रम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इसका क्या असर होता है।