दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में आने वाली पथरिया विधानसभा सीट से दबंग विधायक रामबाई अपने लग अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं। कभी वह अपने बयान और कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में रहती हैं तो कभी अपने हंसमुख अंदाज के लिए चर्चा में बनी रहती हैं।
अब एक बार फिर दबंग विधायक रामबाई मीडिया की सुर्खियों में छा गई हैं। इस बार रामबाई का बच्चों के साथ जबरदस्त नाच की चर्चा है। भजनों की तान पर रामबाई छोटे बच्चों के साथ जमकर थिरकीं। अब रामबाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है।
बात दे, इस बार रामबाई गणेश उत्सव के दौरान चर्चाओं आई हैं। गोपुरा में गणेश पांडाल में महाआरती में शामिल होने गईं रामबाई भजनों की तान सुनकर और बच्चों का मनमोहक डांस देखकर खुद को रोक नहीं पाईं। रामबाई ने बच्चों के साथ जमकर डांस किया।
Recent Comments