17.8 C
Bhopal
Monday, November 18, 2024

विधायक रामबाई ने टिआई को लेकर एसपी से कही ये बड़ी बात

Must read

दमोह। दमोह के पथरिया विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार ने दमोह एसपी से फिर पथरिया टीआई को हटाने की मांग की है। दो महीने पहले भी पथरिया विधायक ने एसपी से टीआई को हटाने की मांग की थी। दो महीने पहले पथरिया के नेगुवां गांव में एक हत्या के मामले में विधायक ने पुलिस की लापरवाही पर अपना गुस्सा जाहिर किया था और पथरिया टीआई को हटाने की मांग की थी। विधायक ने एसपी से ये भी कहा था कि वह दमोह में बैठकर गलत कर रहे हैं। पथरिया में लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए विधायक एसपी से बार-बार टीआई को हटाने की मांग कर रही हैं।

 

बीते दो माह पहले 9 नवंबर को जब पथरिया के नेगुवां गांव में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ था, तो पुलिस ने उसके बयान नहीं लिए थे और उसकी मौत हो गई थी। वहीं 14 नवम्बर को जब विधायक पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंची थीं, तब परिजनों ने उन्हें पुलिस की लापरवाही के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद विधायक ने एसपी डीआर तेनीवार को फोन पर खरी खोटी सुनाते हुए पुलिस पर लगातार लापरवाही करने का आरोप लगाया था। वहीं जब एसपी अपनी सफाई देने लगे, तो विधायक ने कहा कि आप दमोह में बैठकर गलत कर रहे हैं। उस समय एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन टीआई को नहीं हटाया था।

 

 

पथरिया में दो दिन पहले ही एक निजी कंपनी की महिला रिकवरी ऑफिसर से डेढ़ लाख रुपए की लूट होने की घटना हुई और उसी शाम पथरिया थाने के गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। शनिवार शाम जैसे ही विधायक पथरिया पहुंची तो नगर के लोगों ने उन्हें संजय चौराहे के समीप घेर लिया और उनसे पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की। विधायक ने मौके से ही एसपी को मोबाइल से फोन किया और स्पीकर ऑन एक बार फिर टीआई को हटाने की मांग की। विधायक ने कहा कि उन्हें टीआई से कोई बैर नहीं है, लेकिन वो बहुत सीधे हैं। विधायक ने एसपी से कहा कि यदि उन्हें पथरिया टीआई एमपी गौड़ इतने ही प्रिय हैं, तो उन्हें वह बटियागढ़ भेज दें और बटियागढ़ टीआई को पथरिया भेज दें, ताकि पथरिया क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके। काबू पाया जा सके। एसपी ने विधायक को 48 घंटे के भीतर टीआई बदलने का आश्वासन दिया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!