सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई विधायक की कार, बाल-बाल बची जान

सतना। पृथक विंध्य के मुद्दे पर नई पार्टी बनाने का ऐलान कर चुके मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी सड़क हादसे का शिकार हो गए। हालांकि विधायक सुरक्षित हैं लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मैहर पहुंच कर उन्होंने माता शारदा के दर्शन किए और हादसे में बाल – बाल बचने को मां का आशीर्वाद बताया।

 

जानकारी के मुताबिक मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी की स्कार्पियो गाड़ी सागर के गढ़ा कोटा के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। मंगलवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे उनकी कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। कार में नारायण के अलावा 3 अन्य सहयोगी भी थे। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। सहयोगी वहीं से वापस मैहर लौट आए जबकि विधायक पीछे आ रही फॉर्च्यूनर पर सवार हो कर विदिशा चले गए। बुधवार की सुबह 9 बजे विधायक नारायण भी वापस मैहर पहुंच गए। यहां उन्होंने माता शारदा के दर्शन किए और जीवन रक्षा के लिए माता के चरणों मे शीश नवा कर कृतज्ञता समर्पित की। नारायण ने कहा, यह मां का आशीर्वाद ही है कि हादसे के बाद भी वे और उनके सहयोगी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

 

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि नारायण अपने साथियों समेत बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से मिलने विदिशा जा रहे थे। नारायण ने 2 मई से मैहर में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन उनकी सहमति मिलने के बाद किया था। इसके लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं, लोगों को एडवांस भी दिया जा चुका है। इस बीच नारायण के नई पार्टी का ऐलान कि जाने के बाद अचानक धीरेंद्र शास्त्री ने मैहर का अपना कार्यक्रम कैंसिल कर दिया। नारायण इसी सिलसिले में उनसे मिलने विदिशा जा रहे थे। विधायक के करीबी सूत्रों ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री ने सरकारी दबाव का हवाला देते हुए मैहर में चुनाव तक कार्यक्रम करने में असमर्थता जता दी।

 

बता दें कि नारायण ने रविवार को ही विंध्य प्रीमियर लीग सीजन 2 के समापन समारोह में विंध्य जनता पार्टी VJP का ऐलान किया था। दो दिन बाद ही उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी गर्म हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!