الرئيسيةएमपी समाचारपुलिस फाइल में 6 साल से गुमशुदा शहर में लूट रहा था...

पुलिस फाइल में 6 साल से गुमशुदा शहर में लूट रहा था मोबाइल, आखिरकार किया गिरफ्तार

ग्वालियर। शहर में एक अजीबोगरीब मामला पुलिस के सामने आया है। जिसमें पिछले 6 साल से लापता लुटेरे को पुलिस ने पकड़ा है। खास बात यह है, कि 2015 से अब तक लापता रहने के दौरान युवक ने शहर में मोबाइल लूट की वारदातें की थी और 2017 में उसे पकड़ कर जेल भी भेजा गया था। लेकिन वह फिर भी पिछले 6 साल से पुलिस की नाक के नीचे गुमशुदा बना रहा। हालांकि अब पुलिस ने इस लापता लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है।

6 साल से पुलिस हो रही थी गुमराह…

दरअसल लूटपुरा का रहने वाला मोबाइल लुटेरा राहुल बाथम पिछले 6 साल से पुलिस की फाइल में गुमशुदा के तौर पर दर्ज है। अक्टूबर 2015 में राहुल के बड़े भाई ने हजीरा थाने में यह कहकर उसकी गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, कि उसका छोटा भाई राहुल अचानक गायब हो गया है। इस दौरान थाने में कई विवेचना अधिकारी बदले ,लेकिन गुमशुदा युवक का कोई पता नहीं चला। जिस समय 2015 में राहुल बाथम गायब हुआ था। उस समय उसकी उम्र 18 साल थी। अब कहीं जाकर 24 साल की उम्र में पकड़ा गया है।

विवेचक की सूझबूझ से हुआ मामले का खुलासा…

2021 में 6 साल बाद हजीरा थाने में नए विवेचक के पास जब गुमशुदा युवक की फाइल आई और उसका फोटो देखा ,तो उन्हें याद आया, कि इसी युवक को 2017 में कोतवाली थाने में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने मोबाइल लूट मामले में पकड़ा था। जिसके बाद से वह फरार था। फिर क्या था उन्होंने इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद सूचना के आधार पर लापता मोबाइल लुटेरा राहुल बाथम की घेराबंदी कर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए आरोपी राहुल बाथम ने 6 साल के दौरान कई लूट की वारदात की 2015 और 2017 में मोबाइल लूटे, तो वहीं इसी दौरान वह शहर में अलग-अलग ठिकानों पर रहा। बाद में वह अपने रिश्तेदारों के पास भोपाल ,जयपुर में रहा और वहां भी जेबकतरी की घटनाएं की। इन सबके बाद अब कहीं जाकर 6 साल बाद गुमशुदा की फाइल पुलिस ने बंद की है।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!