नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कई फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी कर दी है। इस बार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की है। जिसका सीधा फायदा कृषकों को मिलेगा। सरकार ने 7 फीसदी एमएसपी बढ़ाई गई है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर, उड़द, सोयाबीन बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है।