الرئيسية प्रदेश ग्वालियर आज ग्वालियर दौरे पर मोहन भागवत, ये है तीन दिन के कार्यक्रम

आज ग्वालियर दौरे पर मोहन भागवत, ये है तीन दिन के कार्यक्रम

ग्वालियर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज रात ग्वालियर आ रहे हैं। वो यहां संघ के शिविर में हिस्सा लेंगे। तेलंगाना एसफ स्पेशल ट्रेन से उसका रात 8 बजे ग्वालियर पहुंचने का कार्यक्रम है। मोहन भागवत का ये तीन दिन का ग्वालियर दौरा है। संघ प्रमुख के ग्वालियर आगमन को देखते हुए शहर के चौक-चौराहों को भगवान ध्वज से सजाया गया है।

 

बात दे डा. मोहन भागवत के प्रवास को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर को हाइअलर्ट पर रखा गया है। एसपी अमित सांघी ने पुलिस अधिकारियों के साथ इसे लेकर कार्यक्रमस्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप दिया।

 

मोहन भागवत के कार्यक्रम

रात 8 बजे स्टेशन से सड़क मार्ग से केदारधाम के लिए रवाना होंगे।

रात 8:20 पर घोष शिविर के कार्यक्रम स्थल केदारपुर धाम पहुंचेंगे।

मोहन भागवत केदारपुरधाम में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

 

शनिवार के कार्यक्रम

शाम 4:30 बजे केदारपुर धाम से नईसड़क स्थित संघ कार्यालय प्रस्थान करेंगे।

शाम 5:35 बजे पर संघ कार्यालय से जीवाजी विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे, यहां संघ के समाचार पत्र के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

रात 7:45 बजे जीवाजी यूनिवर्सिटी से केदारपुरधाम सरस्वती शिशु मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगें।

 

रविवार का कार्यक्रम

शाम 4:30 बजे केदारधाम में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

रात 7:30 बजे सरोद वादक अमजद अली खान के सरोद घर जाएंगे।

रात 8:30 बजे नईसड़क स्थिक राष्ट्रोत्थान न्यास (संघ कार्यालय) जाएंगे।

रात 11:15 बजे नईसड़क से रेलवे स्टेशन जाएंगे।

रात 11:45 बजे डा. मोहन भागवत जबलपुर हजरत निजामुद्दीन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे

error: Content is protected !!
Exit mobile version