36.1 C
Bhopal
Saturday, March 15, 2025

कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय शाह को धमकी, सोशल मीडिया पर लिखी – यह बात

Must read

खंडवा। मध्य प्रदेश के जनजाति कार्य विभाग मंत्री और हरसूद विधायक डॉ. विजय शाह को सोशल मीडिया पर एक आदिवासी और पूर्व कांग्रेसी नेता मुकेश दरबार द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे मंत्री के समर्थकों में आक्रोश फैल गया है।

इस धमकी के बाद खालवा और हरसूद क्षेत्र के भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में समर्थकों ने मंत्री के जोगीबेड़ा स्थित वेयरहाउस पर एकत्र होना शुरू कर दिया है, और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस मामले में हरसूद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

 

Cabinet Minister

मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है

पुलिस ने मंत्री विजय शाह की सुरक्षा कड़ी कर दी है। आरोपित मुकेश दरबार ने मंत्री को और उनके परिवार को अगले दो दिन में खत्म करने की धमकी दी है। इससे पहले भी दरबार कई बार मंत्री के खिलाफ भड़काऊ बयान और धमकियां दे चुका है, जिनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।

जिला पंचायत चुनाव के दौरान मंत्री और उनके बेटे दिव्यदित्य शाह के खिलाफ भी बयानबाजी हुई थी, जिससे मामला और गरमाया था। इसके बाद आरोपित के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था और पुलिस में शिकायत भी की गई थी।

मंत्री विजय शाह के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग जुट गए हैं और वे आरोपित के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस मामले में अब तक मंत्री का कोई बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़िए : MP में किसानों से गेहूं खरीदी 15 मार्च से शुरू, जानें पूरी जानकारी

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!