الرئيسية प्रदेश मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सितंबर से होगा शुरू 

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सितंबर से होगा शुरू 

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून की तारीख में बदलाव किया गया है। मानसून सत्र अब 13 सितंबर से शुरू होगा जो कि 17 सितंबर तक चलेगा। सत्र की तारीख आगे बढ़ाने के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इसे लेकर थोड़ी ही देर में अधिसूचना भी जारी होगी। पहले ये सत्र 25 जुलाई से शुरू होना था। तारीख में बदलाव को लेकर बीजेपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया था।

 

वही मध्यप्रदेश का मानसून सत्र पांच दिन चलेगा। इसमें सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का प्रथम अनुपूरक अनुमान (बजट) प्रस्तुत करेगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश नगर पालिक विधि संशोधन और भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। तारीख बढ़ने से विधायकों को प्रश्न, ध्यानाकर्षण, याचिका और शून्यकाल की सूचना देने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए। सत्र के दौरान वित्त विभाग वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमान प्रस्तुत करेगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version