भोपाल। मध्य प्रदेश में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, क्योंकि बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम कमजोर पड़ गया है। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव के अनुसार 22 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज बारिश की संभावना नहीं है। प्रदेश में अब तक औसतन 41.7 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 12% अधिक है। भोपाल, मंडला, सिवनी, श्योपुर, सागर और निवाड़ी ऐसे जिले हैं… जहां 50 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, इंदौर, उज्जैन और रीवा के कई जिले सामान्य बारिश से पीछे हैं।
गोहद: वैसली जलाशय का पानी फुल टैंक लेवल क्रॉस कर गया, जिससे कई गांवों का संपर्क भिंड से टूट गया।
ग्वालियर: कई निचले इलाकों में पानी भर गया।
अंबाह: 9 घंटे बारिश हुई, कभी तेज तो कभी रिमझिम
जबलपुर के बरगी डैम के 9 गेट खोले गए हैं, और अटल सागर के दो गेट भी खोले गए हैं। अन्य बांधों जैसे इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर में भी पानी का लेवल बढ़ा है।
मौसम अगले तीन दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा और कहीं भी तेज बारिश की उम्मीद नहीं है। मंडला जिला इस मौसम में 57 इंच से ज्यादा बारिश के साथ सबसे आगे है, जबकि सिवनी और श्योपुर में क्रमशः 54 और 51 इंच बारिश हुई है।