الرئيسية प्रदेश ग्वालियर कांग्रेस के और भी विधायक बीजेपी में आ सकते हैं, BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा...

कांग्रेस के और भी विधायक बीजेपी में आ सकते हैं, BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा कुछ ऐसे बोले-

ग्वालियर :- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भी ग्वालियर के दौरे पर है। शिवराज सिंह चौहान… केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई अजय सिंह तोमर के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आए हुए थे। इस दौरान ग्वालियर के एयरपोर्ट पर बीजेपी के सीनियर नेताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। 
 
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह नरेन्द्र सिंह तोमर के भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए हुए हैं… क्योंकि ये घड़ी दुखद है। इसलिए राजनीतिक बातें नहीं करूंगा वही वीडी शर्मा ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही कहा कि कांग्रेस के कितने विधायक और आना है… आपको वक्त बताएगा। 
error: Content is protected !!
Exit mobile version