भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए हैं।कमलनाथ के मुताबिक विश्वभर में भारतीय कोरोना देश की पहचान बन गई है। दुनिया को देश में कोरोना के गलत आंकड़े दिखाया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों और श्मशान के आंकड़ों में काफी अंतर है। पूर्व सीएम का दावा है कि प्रदेश में कोरोना से 1 लाख से ज्यादा मौत हुई है।
पू्र्व सीएम ने कोरोना के साथ ब्लैक और वाइट फंगस को भी बड़ी चुनौती बताया है। कमलनाथ ने खेद जताया है कि आयुष्मान योजना में ब्लैक फंगस को शामिल नहीं किया गया है। वैक्सीनेशन को लेकर भी कमलनाथ ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उनके मुताबिक 6 करोड़ 60 लाख दूसरे देशों में वैक्सीन भेजी गई। चुनावों को प्रभावित करने के लिए 18+ को वैक्सीन लगाने का ऐलान किया, जबकि वैक्सीन का ऑर्डर घोषणा के बाद दिया गया।
पूर्व सीएम ने पत्रकार को भी सावधान रहने को कहा है। उनके मुताबिक ये आपको ब्लैक लिस्ट कर सकते हैं। इंटरनेशनल मीडिया देश की धज्जियां उड़ा रहा है। हमारे देश के टैक्सी ड्राइवरों की गाड़ी में कोई नहीं बैठ रहा। ये सब इंटरनेशनल मीडिया में आ रहा है लेकिन इंडियन मीडिया में नहीं।
Recent Comments