इंदौर में 10 से अधिक निजी और सरकारी बैंक सील, जानें कारण

इंदौर : प्रधानमंत्री पत्र विक्रेता योजना में सहयोग नहीं करने पर इंदौर के 10 से अधिक निजी और सरकारी बैंकों को सील किया गया है। निगम ने यह कार्रवाई भले ही राजस्व के नाम पर की हो लेकिन कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं करने पर निगम ने बैंक सील किए हैं। प्रधानमंत्री पत्र विक्रेता योजना के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए रविवार को भी बैंक खोलने के आदेश जारी किए गए थे।

ये भी पढ़े : घोटाले में नीरव मोदी को भी पीछे छोड़ा, बैंकों को 8000 करोड़ का लगाया चूना, पूर्व सांसद पर केस दर्ज 


आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पथ विक्रेता योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत छोटे कामकाज प्रारंभ करने के लिए 10 हजार तक का लोन दिया जाता है। निजी और सरकारी दोनो बैंकों को इस योजना के तहत लोन देना है, लेकिन इंदौर शहर इस योजना के तहत दिए गए लक्ष्य से काफी पीछे है।

ये भी पढ़े : 2021 में 24 उपग्रहों को एक साथ किया जाएगा लॉन्च

लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने रविवार को भी बैंक खोलने के आदेश जारी किए थे। ताकि पथ विक्रेताओं को लोन मुहैया कराया जा सके, लेकिन इंदौर शहर में कई निजी व सरकारी बैंकों ने कलेक्टर की आदेश की अवहेलना करते हुए बैंकों को बंद रखा था। इसकी वजह से कई पथ विक्रेता इस योजना के तहत लोन नहीं ले सके। इन सभी हितग्राहियों को नगर निगम के अधिकारी बैंक लेकर पहुंचे थे।


वहीं, जब बैंक बंद होने की जानकारी कलेक्टर मनीष सिंह और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल को लगी तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए ऐसे सभी बैंकों को सील करने के आदेश दिए। अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव ने एसडीएम के साथ शहर की सभी बैंकों का निरीक्षण किया और जो बैंक बंद मिले, उन्हें सील करवाया है।

ये भी पढ़े :  राजस्थान: लड़कियों को अकेले कमरे में बुलाकर शिक्षक शारीरिक संबंध बनाने का डालता था दबाव


श्रृंगार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम के अधिकारी जब प्रधानमंत्री पत्र विक्रेता के हितग्राहियों को बैंक लेकर पहुंचे तो बैंक बंद मिली है। निगम सीधे बैंक सील नहीं कर सकता था। इसलिए राजस्व बकाया होने पर यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़े : सरकारी कांट्रेक्टर के पास मिले 700 करोड़ का काला धन, IT Raid में खुलासा

    Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!