15.1 C
Bhopal
Saturday, January 4, 2025

MP से चलेंगी 48 से अधिक कुंभ स्पेशल ट्रेन, जानिए विवरण

Must read

भोपाल। 15 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में मध्य प्रदेश सहित भोपाल से लाखों श्रद्धालु पहुंचने की उम्मीद है। इन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भोपाल रेल मंडल और राज्य के अन्य स्टेशनों से करीब 48 से अधिक ट्रेनों को कुंभ यात्रा के लिए ठहराव के साथ चलाया जाएगा। इसके तहत रानी कमलापति-वाराणसी के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन (01661-01662) भी चलाई जाएगी।

ट्रेन की समय सारणी और स्टॉपेज की जानकारी
रानी कमलापति से यह ट्रेन 16 जनवरी, 20 जनवरी, 23 जनवरी, 6 फरवरी, 17 फरवरी और 20 फरवरी को चलेगी, जबकि वाराणसी से यह 17 जनवरी, 21 जनवरी, 24 जनवरी, 7 फरवरी, 18 फरवरी और 21 फरवरी को चलेगी। ट्रेन मध्य प्रदेश के मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुधनी, नर्मदापुरम (होशंगाबाद), इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर, देवरी, सिहोरा, कटनी, जुकेही, मैहर, सतना, मझगवां से होते हुए उप्र के मानिकपुर, प्रयागराज, मिजार्पुर और वाराणसी जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!