ग्वालियर। ग्वालियर के बाल भवन के पास नगर निगम द्वारा अधिकृत ठेकेदार द्वारा संचालित बैंबू रेस्त्रां में फूड प्वॉजनिंग की घटना सामने आई है । इसमें 50 से अधिक लोगों को उल्टी दस्त व पेट संबंधी अन्य शिकायत हो गई । बीमार होने वालों में दुल्हन भी शामिल है। बाद में परिजन बीमार लोगों को ग्लोबल अस्पताल ले गए , जहां कुछ को प्राथमिक उपचार दिया गया तो कुछ को भर्ती कर लिया गया है। जिन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया । वहीं नायब तहसीलदार महेश कुशवाह ने रेस्त्रां को देररात सील कर दिया है। ग्वालियर के सिटी सेंटर के पास एमके सिटी में रहने वाले वरुण प्रताप सिंह कुशवाह ने अपनी बहन की शादी के लिए बैंब रेस्त्रां की बुकिंग की थी। वरुण की बहन की शादी की बरात मैनपुरी स्थित बेबर से आई थी। मंगलवार की रात 10 बजे तक सब कुछ ठीक था पर खाना खाने के बाद 11 बजते ही 3-4 मेहमानों को पेट दर्द व उल्टी- दस्त की शिकायत होने लगी। थोड़ी ही देर में दुल्हन सहित अन्य लोगों को भी वही शिकायत हुई । इसके बाद उन्हें लेकर पास ही स्थित ग्लोबल अस्पताल पहुंचे जहां उनका उपचार किया गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से दुल्हन की विदाई का कार्यक्रम भी दुल्हन के ठीक होने के बाद किया गया है।
बरात में आए बरातियों को ओआरएस के पैकेट भी दिए गए ताकि रास्ते में बीमार लोग इसका उपयोग कर सकें। दुल्हन के पिता राजभान सिंह ने कहा कि जब उन्होंने मैनपुरी , गोहद व भिंड पहुंचे रिश्तेदारों से बात की तो उन्होंने भी बीमार होने की बात कही सभी ने अलग अलग अस्पतालों में इलाज लिया। दुल्हन के पिता राजभान सिंह के मुताबिक बीमार लोगों की संख्या 50 से ज्यादा हो गई है । सैंपलिंग करने पहुंची टीम फूड प्वॉइजनिंग की इस घटना के बाद भी परिजनों ने प्रशासन से शिकायत नहीं की। राजभान सिंह ने कहा कि सभी लोग थके हुए थे , जो बीमार थे उनका इलाज घर में ही होता रहा। शाम को सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के एडीएम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम को मौके पर भेजा। अभिहित अधिकारी व एसडीएम अशोक चौहान ने कहा कि टीम को रेस्टॉरंट में काफी गंदगी मिली है। इसी आधार पर पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुल 350 लोगों के खाने की व्यवस्था थी। खाद्य सुरक्षा टीम ने रेस्त्रां से पनीर टिक्का व दही का नमूना लिए। फिल्टर पानी का नमूना पीएचई की टीम को सौंपा गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेंद्र सिंह थाटीपुर में गुप्ता डेयरी पर पहुंचे। यहीं से पनीर , दही व दूध की सप्लाई हुई थी। टीम ने पनीर , दूध व दही का नमूना लिया। बारात में 90 लोग थे
बारात में शामिल मैनपुरी से आए अतुल भाटी ने बताया कि बारात में करीब 90 लोग शामिल थे । नाश्ता , खाने और पानी के सेवन के बाद रात में सभी की तबियत खराब हुई। जो लोग रात में चले गए थे वह मैनपुरी में भर्ती हुए हैं तथा कुछ लोग घर पर इलाज ले रहे हैं।
दुल्हन प्रार्थना सिंह ने खाने में पनीर की सब्जी , चपाती और पानी लिया था। उन्होंने कहा कि मुझे पानी के कारण तबियत खराब होने का अंदेशा है। ग्लोबल हॉस्पिटल दो बोतल चढ़ाई गई और इंजेक्शन भी लगे। अभी थोड़ा आराम है लेकिन घबराहट हो रही है आराम है। वहीं फूड प्वॉइजनिंग से दुल्हन सहित 7 लोग ग्लोबल अस्पताल पहुंचे। कुछ अन्य लोगों ने मेडिकल स्टोर से ही दवा ली। इमरजेंसी में देर रात में ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती सभी लोगों को सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया।रस मलाई , आइस्क्रीम में गड़बड़ी का संदेह मौके पर पहुंची टीम ने जब पूछताछ की तो पता चला कि विवाह कराने आए पंडित जी ने सिर्फ रस मलाई खाई थी। ये भी बीमार हुए। इससे लगता है कि रस मलाई में कुछ गड़बड़ हो सकती है। शादी समारोह में गुलाटी ब्रांड आइस्क्रीम का उपयोग हुआ पर मौके पर आइस्क्रीम और रसमलाई नहीं मिली। टीम को संदेह यह भी है कि खाना खुले में पेड़ों के नीचे तैयार हुआ। हो सकता है कि खाने में पेड़ से नीचे कुछ गिर गया हो।