19.6 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

मुरैना कलेक्टर ने योजनाओं की खराब प्रगति से नाराज , 12 अफसरों का काटा वेतन

Must read

मुरैना | मध्यप्रदेश योजनाओं के क्रियान्वयन की कमजोर प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन ने बुधवार को एसडीएम जौरा सहित 12 अधिकारियों को नोटिस जारी किए। 9 अधिकारियों का वेतन काटने व वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने जौरा सीएमओ बालकिशन गौरव से कहा कि शहरी पथकर योजना में जौरा में लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है। 7 दिन में यह काम पूरा नहीं किया गया तो डिप्टी कलेक्टर एलके पांडेय व एसडीएम नीरज शर्मा की कमेटी बनाकर सीएमओ के कार्यकाल के कामों की जांच कराएंगे। कलेक्टर ने सीएमओ की एक वेतनवृद्धि रोकने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कैलारस के सीएमओ संतोष सिहारे उपस्थित नहीं हुए इसलिए उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। वहीं जौरा में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर एसडीएम नीरज शर्मा व तहसीलदार कल्पना शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कलेक्टर ने जौरा के 2 तहसीलदारों का 2 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। वैक्सीनेशन की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं करने पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. अजय गोयल को भी नोटिस जारी किया।

पोरसा जनपद सीईओ को फटकार लगाते हुए कलेक्टर ने कहा कि आपका 3 दिन का वेतन काटा जाता है। पहाड़गढ़ सीईओ का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। वहीं उद्यानिकी के सहायक संचालक ने बैठक में तबियत खराब होने का बहाना बनाया। कलेक्टर ने उनका 4 दिन का और उप संचालक कृषि कार्यालय के सहायक संचालक नरवरिया का 2 दिन का वेतन काटने के लिए कहा। एनआरएलएम के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का पूरे फरवरी महीने का वेतन काटने के निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिए हैं। इनके काम की कोई प्रगति मीटिंग में नजर नहीं आई।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!