मुरैना: इस्लामपुरा इलाके में एक घर में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे पूरा मकान ढह गया और आसपास के तीन अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचा। मलबे में दो लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हैं। विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों का मानना है कि या तो गैस सिलेंडर फटा है या घर में पटाखे बनाए और स्टोर किए जा रहे थे, जिनमें आग लगने से यह हादसा हुआ।
घटना सुबह करीब 10:30 बजे गजराज राठौर के घर में हुई। विस्फोट के कारण मकान पूरी तरह तबाह हो गया, जबकि आसपास के तीन मकानों को भी क्षति पहुंची। कुछ लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जबकि कुछ का दावा है कि गजराज के घर में पटाखे बनाए और रखे जाते थे, और उनमें आग लगने से विस्फोट हुआ।
विस्फोट के बाद मलबे में एक महिला और बच्चे सहित अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी मलबा हटाकर उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है ताकि राहत कार्य तेजी से हो सके।
विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरे इलाके में इसका झटका महसूस हुआ, जिससे स्थानीय लोग इसे भूकंप समझ बैठे। धमाके के कारण कई घरों में दरारें आ गई हैं। इससे पहले भी इस्लामपुरा में आतिशबाजी से जुड़े विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद इलाके में पटाखे बनाने का काम जारी है।