फिर बदल दिये गए मुरैना एसपी : सुनील कुमार पांडे हटाए गए, ललित शाक्यवार को कमान

मध्यप्रदेश | मुरैना SP सुनील कुमार पांडे का तबादला कर दिया गया है. मुरैना जहरीली शराब कांड के बाद उन्हें यहां भेजा गया था. लेकिन जिले में माफिया हावी होने और कानून व्यवस्था बिगड़ने के कारण हटा दिया गया. ललित शाक्यवार मुरैना के नये एसपी होंगे

बताया जा रहा है कि 4 महीने में सुनील कुमार पांडे ना माफिया पर नकेल कस पाए और ना ही वहां की कानून व्यवस्था को ठीक कर पाए. यही कारण है कि सरकार ने उनका ट्रांसफर पुलिस मुख्यालय कर दिया है. उनकी जगह ललित शाक्यवार को मुरैना एसपी बनाकर भेजा गया है.मुरैना शराब कांड के बाद सुनील कुमार पांडे को जिले की कमान सौंपी गई थी. लेकिन कहा जा रहा है

कि शराब माफिया हो या फिर रेत माफिया, सुनील कुमार पांडे नकेल नहीं कस सके. साथ ही एक अश्लील पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने के बाद गुर्जर और क्षत्रिय समाज के बीच भी जमकर हिंसा हुई. खुलेआम लोगों ने फायरिंग की और बसों को नुकसान पहुंचाया. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का था. समय रहते कार्रवाई नहीं होने के कारण मुरैना जिले में तनाव फैल गया. आए दिन मारपीट और झगड़े की खबर आने लगीं. जिले की कानून और सुरक्षा व्यवस्था के साथ माफिया पर नकेल नहीं करने की वजह से सुनील कुमार पांडे पर गाज गिरी

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!