भोपाल। भोपाल में पेट्रोल 31 पैसे बढ़कर 114.41 रुपए तो डीजल 36 पैसे बढ़कर 103.74 रुपए परपहुंच गया। कोरोना काल की शुरुआत में मार्च 2020 से अब तक पेट्रोल-डीजल के दामों में 30 से 35 रुपए तक बढ़ोतरी हो हुई है। वहीं, इस साल जनवरी से अब तक 10 महीने में पेट्रोल 13.98 रुपए, डीजल 12.56 रुपए बढ़े हैं।
सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। 17 अक्टूबर, 2021 को तेल कंपनियों ने आम आदमी को एक बार फिर झटका दिया है। तेल कंपनियों की ओर से रविवार को फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है।सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के भाव में एक बार फिर से 35 पैसे का इजाफा किआ है। वहीं डीजल के दाम भी 35 पैसे बढ़े हैं। राजधानी भोपाल में पेट्रोल 114.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल 103.78 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
बीते दिन डीजल 34 से 37 पैसे तो वहीं पेट्रोल 31 से 35 पैसे महंगा हुआ। वहीं बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। एक दिन मंगलवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया था। एक दिन पहले सोमवार को पेट्रोल के दाम 29 पैसे तो वहीं डीजल के दाम में 35 पैसे बढ़ाए थे। देश 11 राज्यों में डीजल 100 रुपए से ज्यादा में बिक रहा है। केरल, कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार और लेह में डीजल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है।