G-LDSFEPM48Y

मां की कोरोना संक्रमण से मौत का सदमा बर्दाश्‍त नहीं कर सकी बेटी, कूद कर दी जान

रायसेन | मध्यप्रदेश  कोरोना संकट की इस घड़ी में भोपाल के पड़ोसी ज़िले रायसेन से दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां कोरोना के काऱण मां को खो चुकी एक युवती ने चौथी मंजिल के कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना का एक और रोंगटे खड़ा कर देने वाला पहलू यह है कि लोगों ने उस युवती को नीचे छलांग लगाते देखा, लेकिन उसे बचाने के बजाए वो उसका वीडियो बनाते रहे |

यह घटना रायसेन के मंडीदीप थाना क्षेत्र के हिमांशु मेघा सिटी की है. यहां रहने वाला परिवार मूलत: कोलकाता का रहने वाला है. एक दिन पहले ही मृतक लड़की की मां की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी. उसके बाद से लड़की सदमे में थी. उसी हालत में उसने बुधवार को चौथी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट से नीचे छलांग लगा दी. परिावर वाले उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक लड़की कूद चुकी थी. उनके हाथ सिर्फ उसका हाथ लगा. चीख-पुकार सुन कर ऊपरी मंजिल और आस-पड़ोस में रहने वाले लोग पहुंचे. सबने मिलकर लड़की को बचाने का प्रयास किया|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!