الرئيسية प्रदेश बहू का दिमाग ठिकाने लगाने के चक्कर में सास गंवा बैठी 50...

बहू का दिमाग ठिकाने लगाने के चक्कर में सास गंवा बैठी 50 लाख

उमरिया। उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अन्तर्गत झाड़-फूंक और अंधविश्वास के नाम पर लाखों रुपये की ठगी हुई है। पीड़ित के खाते से रिटायरमेंट में मिले पूरे पैसे साफ हो गए। मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की बात कही है।

 

बता दें कि मामला नौरोजाबाद थानांतर्गत वार्ड नंबर-11 की रहने वाली रेवती तिवारी से झाड़- फूंक के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इसकी शिकायत पीड़ित रेवती तिवारी ने पहले नौरोजाबाद थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन सुनवाई न होने के कारण पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई है। पीड़ित ने अपने ही कॉलोनी में रहने वाली जुबैदा खान, शमशाद खान और रज्जाक खान उर्फ कल्लू निवासी बड़वारा पर पर झाड़-फूंक कर ठगी करने का गंभीर आरोप लगाया है।

 

 

उन्होनें बताया कि उनकी और उनकी बहू से अनबन चल रही थी, जिसे झाड़-फूंक से शांत कराने के लिए जुबैदा खान ने पहल की। बाद में उसने अपने पति और अपने भाई रज्जाक खान के साथ मिलकर फोन-पे एप और नगदी के माध्यम से लगभग 50 लाख रुपये की ठगी की, साथ ही जान से मारने की धमकी दी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version