जबलपुर। कैंट के महावीर कंपाउंड में एक छह माह की बच्ची की मकान के तीसरी मंजिल से गिरने की वजह से मौत हो गई। इस मामले में मां ही आरोपित निकली। पुलिस ने उस पर हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने प्रारंभिक रूप से मां की मानसिक हालत ठीक नहीं होना बताया है।
पति फरहान के बयान पर दर्ज किया
केंट के प्रभारी टीआई रजनीश मिश्रा ने बताया कि महावीर कम्पाउंड में रहने वाले शहबाज खान की पत्नी नीलू फरहान पर हत्या प्रकरण दर्ज किया है। यह प्रकरण उसके पति फरहान के बयान पर दर्ज किया है।
हर पहलुओं पर जांच कर रही
पुलिस मामले में छानबीन कर यह पतासाजी कर रही है कि छह माह की बच्ची तीसरी मंजिल से कैसे गिरी है? क्या, पति-पत्नी के विवाद के दौरान यह हादसा हुआ है।
यह है मामला
कपाउंड की तीसरी मंजिल में शहबाज खान अपनी पत्नी नीलू फरहान व 6 माह की बेटी सहरिश खान के साथ रहते थे। 25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बच्ची सहरिश तीसरी मंजिल से जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी थी।
पुलिस ने घटना काे संदिग्ध माना
बच्ची को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस ने घटना काे संदिग्ध मानते हुए आसपास रहने वाले व घटना के दौरान मकान के आसपास मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
तीसरी मंजिल से फेंका था
प्रथम दृष्टया पुलिस को शहबाज खान व स्वजन से भी पूछताछ पर यह खुलासा हुआ कि बच्ची को उसकी मां ने तीसरी मंजिल से नीचे फेंका था।