भोपाल। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने नहीं आ रहे थे। लेकिन एक बार फिर से कोरोना ने प्रदेश में दबे पांव प्रवेश किया है। होली से पहले भोपाल और इंदौर में नए केस मिले हैं। भोपाल से ज्यादा इंदौर में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भोपाल में दो और इंदौर में छह मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है। इनमें से 08 मरीज सिर्फ इंदौर के ही हैं। एक केस ग्वालियर में भी एक्टिव है।
वही हैरानी की बात तो यह है कि बीते कुछ दिनों में कोरोना के लगातार नए मामने सामने आने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से ना तो हेल्थ बुलेटिन जारी किया जा रहा है और ना ही लोगों को सावधान रहने की समझाइश दी जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही लोगों को वैक्सीन लग चुकी हो, लेकिन कोरोना संक्रमण फिर से तेजी से न फैले, इसे लेकर सावधानी बहुत जरूरी है।