भोपाल: कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, कृषि मन्त्री कमल पटेल ने भोपाल के खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिल्ली के एम्स में टीका लगवाया,
वहीं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में टीका लगवाया. इसके साथ ही भोपाल कमिशनर कवीन्द्र कियावत, भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का सेकंड डोज भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लगवाया.
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, कृषि मन्त्री कमल पटेल, के साथ पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल पहुंचे थे, हालांकि पीसी शर्मा कोरोना का टीका लगवाने से परहेज करते नजर आये. लेकिन उन्होंने कहा है कि मुझे पहले कोरोना हो चुका है, जब मुझे जेपी अस्पताल से फोन आएगा तो हम भी लगा लेंगे
जीने के लिए टीका जरूरी
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की जीने के लिए टीका जरुरी है सभी लोगों को लगवाना चाहिए कोरोना का टीका. वहीं कृषि मंत्री ने कहा कि सबसे पहले तो मैं प्रधानमंत्री और वैज्ञानिक को बधाई देना चाहता हूं, कि हम वैक्सीन बनाने में सफल रहें और वैश्विक स्तर पर आगे निकले है. उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी को कोरोना का वैक्सीन लगाना चाहिए.
दूसरे चरण का टीकाकरण
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में एक मार्च से कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू होने हो चुका है. इसमें 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को वैक्सीन दी जानी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जानकारी दी है कि 186 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में अब तक 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से पीड़ित 3,696 व्यक्तियों को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं 60 वर्ष से अधिक आयु के 38,270 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.