भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम की तारीख जल्द ही घोषित हो सकती है। एमपी बोर्ड के अध्यक्ष ने इसको लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें तय हो जाएगा कि किसी तारीख को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। माना जा रहा है कि रिजल्ट अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में 25 से 30 तारीख के बीच घोषित हो सकता है। 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट एक साथ घोषित होंगे और इन्हें mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर देखा का सकेगा।
MP बोर्ड 10th और 12th परीक्षा का परिणाम सबसे पहले जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर करें रजिस्ट्रेशनhttps://www.jagranjosh.com/results/mp-board-result-145456
मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 2021-2022 शिक्षण सत्र में 18 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनकी परीक्षा की 1.30 करोड़ कापियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इस काम के लिए बोर्ड ने 30 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी
– एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाएं।
– वेबसाइट के होमपेज पर MP Board 10th और 12th result की लिंक खोलें।
– लिंक से एक नई विंडों खुलेगी. जिसमें विद्यार्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आदि डालकर सबमिट करें।
– विद्यार्थी द्वारा पूछी गई जानकारी देने के बाद 10वीं या 12वीं का परीक्षा परिणाम सामने आ जाएगा।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के करियर की राह रिजल्ट पर टिकी है। 10वीं के विद्यार्थियों इस इंतजार में हैं कि रिजल्ट जारी होते ही वे 11वीं में अपना पसंदीदा विषय लें और 12वीं के विदृयार्थी रिजल्ट जारी होते ही कालेज में एडमिशन लेने की तैयारी में हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बैठक के बाद जल्द ही 10वीं और 12वीं के परिणामों की तारीख घोषित कर देगा। विद्यार्थी परीक्षा के बाद से ही इसका इंतजार कर रहे हैं। सबको इस बात की उत्सुकता है कि कोरोना संक्रमण के दौर में दो साल परीक्षा नहीं ली गई थी, तो इस बार रिजल्ट कैसा रहेगा।