भोपाल। कोरोना के कारण सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द किया है। वहीं अब शिक्षा विभाग दोनों क्लास के रिजल्ट जारी करने में लगा हुआ है। इस बीच स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने संकेत दिए हैं कि 30 जुलाई तक 12वीं के रिजल्ट आ सकते हैं। 10वीं का रिजल्ट भी जल्द आएगा।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश के अनुसार 10वीं के 5 विषय के अंक के आधार पर 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी होगा। वहीं परिणाम से असंतुष्ट छात्र को परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इस आदेश के बाद आज स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि 30 जुलाई तक 12वीं के रिजल्ट आ सकते हैं। 10वीं का रिजल्ट भी जल्द आएगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग तैयारी कर रहा है।
बता दें कि दोनों क्लास की परीक्षा रद्द होने के बाद अब छात्र रिजल्ट का इंजतार कर रहे हैं। नया शिक्षण सत्र भी शुरू हो गया है। स्कूल बंद होने के चलते अभी बच्चों की पढ़ाई पहले की तरह ऑनलाइन हो रही है। लेकिन छात्र रिजल्ट के चलते ऑनलाइन क्लास में रूचि नहीं ले रहे हैं।