G-LDSFEPM48Y

तलवे चटवाने वाले मामले में OBC ने CM से पूछा ये सवाल

ग्वालियर। ग्वालियर के मुस्लिम युवक के साथ मारपीट और तलवे चटवाने वाले मामले को लेकर सियासत गर्माने लगी है। अब असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर सीएम शिवराज से पूछा है कि क्या वे पीड़ित को घर बुलाकर उससे माफी मांगेंगे।

 

बता दें कि ग्वालियर में चलती कार में मुस्लिम युवक से मारपीट और तलवे चटवाने वाला मामला सामने आया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो पर रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन सियासी गलियारे में मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि ग्वालयर में भी सीधी जैसा ही मामला सामने आया है। मुसलमान युवक को अगवा करके उसे मारा और पीटा गया, और तलवे भी चटवाए गए। सीएम शिवराज सिंहजी क्या आप पीड़ित को घर बुलाकर उससे माफी मांगेंगे या उसे जेल भेज देंगे?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!