الرئيسية इतिहास MP बोर्ड 12वीं की परीक्षा हो सकती है रद्द, शिक्षा मंत्री आज...

MP बोर्ड 12वीं की परीक्षा हो सकती है रद्द, शिक्षा मंत्री आज लेंगे अहम बैठक

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकर 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द कर सकती है। इसे लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बैठक बुलाई है।आज होने वाली अहम बैठक में मंत्री परीक्षा को लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद भी मंत्री बोर्ड परीक्षा को लेकर फैसला लेंगे। बता दें कि मंगवार को सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया। बच्चों की सेहत की चिंता करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की

बता दें, कि राजधानी में 96 सीबीएसई स्कूलों के एक लाख 30 हजार विद्यार्थी बारहवीं परीक्षा में शामिल होने वाले थे। परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई थी। इस बीच मध्यप्रदेश बोर्ड दसवीं की परीक्षा रद कर दी गई है और बारहवीं की परीक्षा की तिथि घोषित करने को लेकर जल्द ही निर्णय होने वाला था, लेकिन सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद होने के बाद अब मप्र बोर्ड भी परीक्षा को लेकर विचार करेगा। बुधवार को 12वीं परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version