भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा इस बार नए पैटर्न पर आयोजित की गई है। दोनों परीक्षा के दसवीं व बारहवीं के प्रश्नपत्रों में इस साल गलतियां पाई जा रही हैं। इस साल बारहवीं के प्रश्नपत्रों में गलतियां अधिक पाई जा रही है। मूल्यांकन का दूसरा चरण बुधवार से शुरू हो गया है। मूल्यांकन के दूसरे चरण में 28 फरवरी के बाद हुई दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों की कापियां जांच की जाएंगी। मूल्यांकन का पहला चरण पांच मार्च से शुरू हुआ था। इसमें 28 फरवरी तक संपन्न हो चुकी परीक्षाओं की कापियां चेक की जा रही थी। इस बार दसवीं के साथ-साथ बारहवीं के भी कुछ प्रश्नपत्रों में गलतियां पाई गई हैं। मूल्यांकन के दूसरे चरण में बारहवीं के गणित व भूगोल के पेपर में गलती निकली है। मंडल के द्वारा गलती वाले पेपरों में छात्रों को बोनस अंक दिए गए हैं।
इस बार बारहवीं गणित के पेपर में प्रश्न क्रमांक 2(7) में अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के पेपर में गलती पाई गई। इन विद्यार्थियों को हल करने के प्रयास में एक अंक मिलेंगे। प्रश्न क्रमांक 4(1) में गलती है। दोनों माध्यम के विद्यार्थियों को हल करने के प्रयास में एक अंक मिलेगा। प्रश्न क्रमांक 17 में दोनों माध्यमों के विद्यार्थियों को हल करने के प्रयास में तीन अंक मिलेंगे। बारहवीं भूगोल के पेपर में प्रश्न क्रमांक 2(4) में कम किए पाठ्यक्रम से पूछा गया है। इस कारण दोनों माध्यमों के विद्यार्थियों को एक अंक बोनस का मिलेगा। मंडल ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। इस मूल्यांकन की प्रक्रिया में 30 हजार शिक्षक शामिल हैं। बता दें, कि, प्रदेश के करीब 18 लाख विद्यार्थियों की एक करोड़ 30 लाख कापियां जांची जाएंगी। इसमें बारहवीं की कापी जांचने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। मूल्यांकन के दौरान केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। मूल्यांकन कार्य प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे से शुरू किया जा रहा है।