MP बोर्ड 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर जानिए 

भोपालः मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा ने 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की घोषणा कर दी है. प्रायोगिक परीक्षाएं अप्रैल माह में आयोजित की जाएगी. इसके पहले मार्च में माध्यमिक शिक्षा मंडल की टीमें सरकारी और निजी स्कूलों की प्रैक्टिकल लैबों का निरीक्षण करेंगी. 12 मार्च तक सभी टीमों को लैबों के निरीक्षण की रिपोर्ट स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपनी होगी. जिसके बाद प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए लैबों का चयन किया जाएगा|

10वीं-12वीं के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं का टाइम टेबल 5 मार्च को जारी किया जाएगा. पहले 10वीं क्लास की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी. उसके बाद 12वीं क्लास की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से इस बात की सूचना जारी कर दी गई है|

दरअसल, अब तक परीक्षाओं को दौरान कई बार लैब की खराब स्थिति मिलने की जानकारी मिलती थी. ऐसे में इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि प्रैक्टिकल लैबों का निरीक्षण करने के बाद उसकी फोटो स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर 12 मार्च तक अपलोड करनी होगी. अगर किसी लैब की स्थिति खराब पाई जाएगी, तो वहां परीक्षा का आयोजन नहीं कराया जाएगा. ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो|

सभी सरकारी और निजी स्कूलों की लैबों का निरीक्षण करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 3 सदस्यीय टीमों का गठन किया जाएगा. जो 12 मार्च तक लैबों का निरीक्षण का निरीक्षण कर उनकी रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल को सौंपेगी. दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग का मानना है कि जल्दी रिपोर्ट सौंपने से परीक्षा की तैयारियों में समय मिल जाएगा|

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप    

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!