नई दिल्ली. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने कक्षा 9वीं और 11वीं परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. नतीजे अधिकारिक वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in पर जारी किए गए हैं. छात्र अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं
कोरोना के कारण मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं को रद्द कर दिया था. जिसके नतीजे अब घोषित किए गए हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवंबर 2020 में हुए रिवीजन टेस्ट और फरवरी 2021 में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को पास किया गया है
12वीं परीक्षा पर अभी फैसला नहींवहीं कोरोना के कारण स्थगित की गई एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. संभावना जताई जा रही है कि जून के पहले सप्ताह में कोरोना मामलों की समीक्षा करने के बाद प्रदेश सरकार 12वीं बोर्ड परीक्षा के आयोजन संबंधि निर्णय ले सकती है