MP बोर्ड 5वीं से 12वीं तक की परीक्षाएं होगी ऐसे

भोपाल। एमपी बोर्ड की 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी या ऑनलाइन इसपर फिलहाल तो निर्णय हो चुका है लेकिन इनकी तारीखों को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।एग्जाम की डेट आगे बढ़ाई जा सकती हैं। मामले पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान आया है।

 

 

जानकारी के अनुसार बात दे कि इंदर सिंह परमार ने कहा कि परीक्षाओं का नया कार्यक्रम जल्द घोषित हो सकता है कोराना की स्थिति को देखते हुए तारीखें आगे बढ़ाई जा सकती हैं। बता दें कि विभाग और सरकार के अनुमान के हिसाब से प्रदेश में 1 फरवरी से कोरोना की तीसरी लहर का पीक आ सकता है।अंदेशा है कि इस दौरान प्रदेश में कोरोना के 20 हजार मरीज प्रतिदिन भी आ सकते हैं। ऐसे में प्रदेश में स्कूल खोले जाने का फैसला अभी नहीं लिया गया है। 31 जनवरी को मामले पर कोई निर्णय लिया जाएगा।

 

बताया जा रहा है कि 31 को सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक भी करेंगे। इसके बाद स्कूल खोलने पर कोई फैसला हो सकता है। बता दें कि तीसरी लहर में केस बढ़ने के बाद 15 से 31 जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसपर कहा था कि 31 जनवरी तक तो प्रदेश के सभी स्कूल बंद हैं। आगे का निर्णय उस समय की स्थिति को देखकर लिया जाएगा।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!