भोपाल। अब छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए केवल सेंटर तक नहीं जाना होगा क्योकि स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री ने ऐप जारी किया है। जिसमें अब छात्र घर बैठे 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की सुविधा से जहां एक तरफ विभाग के समय की बचत होगी वहीं दूसरी तरफ छात्रो को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए भटकना नहीं होगा।
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बोर्ड ऑफिस में ई गवर्नेंस पोर्टल एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल मोबाइल ऐप का लोकार्पण करते हुए बताया कि इससे नौवीं एवं 11वीं के छात्र भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। यह विभाग के साथ ही छात्रों की सुविधा के लिए एक बेहतरीन प्रयास है। बोर्ड के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया का कहना है कि मंडल के अब सभी कार्य मंडल के पोर्टल पर किए जा सकेंगे। इससे छात्रों का निजी डेटा सुरक्षित भी रहेगा। मंडल का पोर्टल विद्यालय और विभाग के लिए एक सेतु का काम करेगा। उसके लिए स्कूलों को लॉगइन दिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी कार्य को करने के लिए क्योस्क सेंटर पर जाने की बाध्यता अब खत्म हो जाएगी।