G-LDSFEPM48Y

MP बोर्ड बिना परीक्षा के होंगे पास 10वीं के छात्र, ऐसे तैयार होगा फाइनल रिजल्ट,12वीं पर सस्पेंस बरकरार

भोपाल। इस बार मध्य प्रदेश मेें 10वीं का रिजल्ट CBSE की तर्ज पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर बनाने MP  सहमत बन गई है। बताया जा रहा है कि एमपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आज औपचारिक बैठक में निर्णय लिया गया ​है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया, पिछले साल एमपी बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर स्टूडेंट को अन्य राज्यों में एडमिशन मिलने में दिक्कत आई थी। ऐसे में अब सीबीएसई की तर्ज पर रिजल्ट तैयार करने पर सहमति बनी है, लेकिन अंतिम निर्णय जल्दी लिया जाएगा।

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगीं हैं। रोजाना हजारों नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले साल की तरह इस साल का शिक्षण सत्र भी कोरोना की भेंट चढ़ गया है। साथ ही इस साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं पर भी कोरोना का साया लगातार मंडरा रहा है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को कई बार स्थगित किया जा चुका है। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदरसिंह परमार आज अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में छात्रों की परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

इधर बैठक में कक्षा 12वीं की परीक्षा को लेकर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है। बताया जा रहा है ​कि जल्द ही अगली बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें कक्षा 12वीं की परीक्षा को लेकर निर्णय होगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!