MP Colleges Unlock : मध्यप्रदेश में कॉलेज अनलॉक होने जा रहे हैं। सोमवार को मंत्री समूह की बैठक में चर्चा के बाद नया शिक्षण सत्र कैलेंडर बनाया गया है। अब जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा। इसके अनुसार UG फर्स्ट ईयर व PG फर्स्ट सेमेस्टर के लिए एडमिशन एक अगस्त से आरंभ होंगे। UG सेकंड और थर्ड ईयर व PG थर्ड सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया एक से 30 अगस्त 2021 तक चलेगी। UG प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष और PG प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के लिए नवीन सत्र 01 सितंबर से आरंभ होगा।
परीक्षा परिणाम अगस्त में जारी होगा
मंत्री समूह द्वारा प्रस्तुत अनुशंसाओं में उच्च शिक्षा विभाग के तहत ओपन बुक परीक्षा व परीक्षा परिणाम के संबंध में बताया गया कि स्नातक तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर की परीक्षा परिणाम जुलाई 2021 में, स्नातक प्रथम/द्वितीय वर्ष व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं जुलाई 2021 में और स्नातक प्रथम/ द्वितीय वर्ष व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम अगस्त 2021 में जारी किए जाएंगे।
क्लीनिकल विषय पर 6-6 छात्रों के समूह में लगेंगी कक्षाएं
आयुष से संबंधित संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के प्रवेश नीट परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम उपरांत ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से संपन्न कराए जाएंगे। आयुष पाठ्यक्रम की कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन मोड में जारी रहेगा। क्लीनिकल विषय के लिए कैम्पस में भौतिक रूप से उपस्थिति छात्रों के 6-6 के समूह बनाकर सुनिश्चित की जाएगी।
आयुष के अंतर्गत समस्त परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में संचालित की जाएंगी। बीएएमएस की परीक्षाएं 7 जुलाई से 25 अगस्त तक, बीएचएमएस की परीक्षाएं 30 जून से 24 जुलाई तक और बीयूएमएस की परीक्षाएं 30 जून से 30 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी।
18 वर्ष के सभी छात्रों को वैक्सीन लगेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समस्त शैक्षणिक गतिविधियों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण और शैक्षणिक परिसरों में कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुसरण अनिवार्यता सुनिश्चित किया जाए। जिनका वैक्सीनेशन नहीं होगा, उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए।