الرئيسية प्रदेश MP कोरोना के सबसे ज्यादा मामले बढ़े, 24 घंटे में मिले इतने...

MP कोरोना के सबसे ज्यादा मामले बढ़े, 24 घंटे में मिले इतने मामले

भोपाल। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 39 हजार 450 के पास पहुंच गई है। 24 घंटे में प्रदेश में 7154 नए संक्रमित मिले है। दो की मौत रिपोर्ट हुई है।पॉजिटिविटी दर 9.72% पहुंच गई है। 17 दिनों में संक्रमण 58 गुना बढ़ गया है। इंदौर-भोपाल में जांच कराने वाला हर पांचवा और प्रदेश में हर 10वां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। अभी प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 39 हजार के पास पहुंच गई है। एक दिन में 2675 मरीज ठीक हुए है।

 

इन जिलों में 50 से ज्यादा नए मरीज मिले

प्रदेश के 50 जिलों में सोमवार को नए संक्रमित मिले है। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 2106, भोपाल में 1339, जबलपुर में 547, ग्वालियर में 458, सागर में 307, खरगौन में 169, उज्जैन में 117, रतलाम में 108, विदिशा में 96, रायसेन में 92, रीवा में 92, खंडवा में 89, कटनी में 88, भिंड में 87, सीहोर में 85, शिवपुरी में 81, नरसिंहपुर में 79, अशोकनगर में 76, अनूपपुर में 74, बैतूल में 72, दमोह में 63, शहडोल में 54, दतिया में 53, धार में 53, झाबुआ में 52, होशंगाबाद 50 संक्रमित मिले है।

 

 

प्रदेश के आगर मालवा जिले में कोई एक्टिव केस नहीं है। बाकी 51 जिलों में 39 हजार 450 एक्टिव केस है। प्रदेश में अब तक 8.45 लाख संक्रमित हो चुके है। इसमें से 7.95 लाख मरीज ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 547 लोग अपनी जान गंवा चुके है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version