सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अस्पताल की व्यवस्था को लेकर सीएमएचओ पर जताई नाराजगी

बुरहानपुर। खंडवा-बुरहानपुर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने गुरुवार को बुरहानपुर कलेक्टर आफिस में आयोजित अंत्योदय समिति की बैठक में सीएमएचओ डा. राजेश सिसोदिया पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाएं। बुरहानपुर जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को उपचार नहीं मिल रहा है। यह बात ठीक नहीं है।

बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर, कलेक्टर भव्या मित्तल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार के अंक में नईदुनिया ने जिला अस्पताल की अव्यवस्था को प्रमुखता से उठाया है। इस खबर में बताया गया है कि किस तरह अस्पताल में भर्ती होने वाली प्रसूताओं को इलाज की जगह रेफर पर्ची थमाई जा रही है। सरकारी डाक्टरों और निजी अस्पतालों के गठजोड़ ने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधा से वंचित कर रखा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!