अनूपपुर :- मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Cabinet) के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मंत्री बिसाहूलाल सिंह (Bisahulal Singh) के विरुद्ध आइपीसी की धारा 294, 506 एवं आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला कोतवाली थाने मे दर्ज कर लिया गया हैं।
ये भी पढ़े : देश के नाम सम्बोधन में PM मोदी की कुछ ख़ास बातें…
दरअसल सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह (Vishwanath Singh) की पत्नी पर बिसाहूलाल सिंह द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिस पर मंगलवार को उनके खिलाफ कांग्रेस ने थाने में शिकायत दर्ज कर एफआईआर (FIR) की मांग की गई थी।
ये भी पढ़े : नवरात्र का चौथा दिन, माँ कुष्मांडा की आराधना से होती है वंश वृद्धि
इससे पहले मंगलवार को उनके खिलाफ कांग्रेस ने थाने में शिकायत दर्ज कर एफआईआर की मांग की, वहीं रिटर्निंग अधिकारी ने सोमवार को बिसाहूलाल सिंह की अपमानजनक टिप्पणी पर भाजपा को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया था।
ये भी पढ़े : दिग्विजय सिंह पर 4 बीजेपी मंत्रियों ने लगाया मानहानि का केस
अपशब्दों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी और महिला कांग्रेस द्वारा संयुक्त रुप से थाने का घेराव किया और कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत की गई थी। इसके साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने भी जान से मारने की धमकी देने के मामले में शिकायत की थी। जिसके चलते देर शाम बिसाहूलाल सिंह पर मामला दर्ज कर लिया हैं।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप