Saturday, April 19, 2025

MP इस जिले में बनेगी फिल्म सिटी, बैठक में लिया फैसला

देवास । देवास के सिक्सलेन बायपास पर स्थित शंकरगढ़ की प्राकृतिक नजारों से भरपूर पहाड़ी पर फिल्म सिटी बनाने के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव आया है। नियमानुसार जब भी 100 करोड़ रुपये से अधिक का कोई प्रस्ताव आता है तो संबंधित विभाग की तरफ से ही प्रक्रिया की जाती है। इसी तारतम्य में उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला भोपाल, बुधवार को देवास आए। उन्होंने विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और उद्योग विाभग के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। उनके सामने टेलीफिल्म कंपनी ने प्रेजेंटेशन भी किया।

 

शंकरगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण की योजना साकार हो जाती है तो यह सिर्फ देवास की प्रतिभाओं के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के कालाकारों और विभिन्ना क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी। देवास का नाम भी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में राष्ट्रीय पटल पर होगा। प्रमुख सचिव संजय शुक्ला के साथ बैठक में रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स मुंबई की ओर से प्रस्ताव दिया गया कि वे पहले फेज में डेढ़ सौ करोड़ का निवेश करना चाहते हैं।

 

शंकरगढ़ की पहाड़ी की ऊंचाई काफी है, यह दूर से दिखाई देती है। साथ ही पर्वतीय श्रृंखला भी है। बारिश और अन्य दिनों में यहां का नजारा सुंदर बन आता है। इसके अलावा सिक्सलेन और इंदौर-भोपाल हाईवे पर है। इंदौर एयर पोर्ट से यहां की दूरी मात्र 45 मिनट, देवास रेलवे स्टेशन से 15 मिनट की है। आस्ट्रेलियन फिल्म शेरू द लायन की शूटिंग के अलावा कुछ फिल्मों की शूटिंग शंकरगढ़ की पहाड़ी पर हो चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!