कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों में जूटी MP सरकार, 200 बेड के अस्पताल का शुभारंभ करेंगे CM शिवराज

भोपाल,मध्यप्रदेश। सीएम शिवराज आज भोपाल में सरकारी काटजू अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। मंजिला भवन में कोविड डेडिकेटेड 200 बेड की व्यवस्था…50 बेड का ICU, 9 बेड का प्राइवेट वार्ड भी शामिल।

तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम शिवराज रोशनपुरा के डॉ. कैलाश नाथ काटजू शासकीय सिविल अस्पताल के नए भवन का 12 बजे शुभारंभ करेंगे। यहां महिलाओं और बच्चों के लिए सुपर स्पेशयलिटी सुविधाएं होगी।हालांकि अभी यह अस्पताल कोविड के लिए डेडिकेटेड होगा। यहां 200 बेड कोरोना मरीजों के लिए होंगे। इसमें 50 बेड आईसीयू और बाकी ऑक्सीजन बेड है। अस्पताल का संचालन केयर इंडिया नामक गैर सरकारी संगठन के सहयोग से किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, पांच मंजिला भवन में तीसरी और चौथी मंजिल पर 150 बेड हैं। दूसरी मंजिल पर 50 बेड का आईसीयू हैं। मेडिकल ऑक्सीजन की सुविधा के लिए वर्तमान में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए 300 जम्बो सिलेंडर्स की व्यवस्था की गई है।एक किलो लीटर की क्षमता का लिक्विड मेडिकल टैंक भी स्थापित किया गया है। पांचवी मंजिल पर नौ बिस्तर का प्राइवेट वार्ड भी होगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!